शारीरिक फिटनेस बढ़ाने के उपाय
भागदौड़ भरी जिंदगी मे फिटनेस बरकरार रख पाना कठिन होता है. लेकिन बिना फिटनेस के इस दौड़ मे बने रहना बोहत मुश्किल काम है. तो जानिए आप कैसे अपनी शारीरिक फिटनेस को बढ़ा सकते है.
फिटनेस सेहतमंद होने का पैमाना कहा जा सकता है. फिटनेस वह स्थिति है जिसमे यह परखा जा सके की व्यक्ति किस हद तक स्वयं को परिस्थितियों के अनुसार ढाल सकता है. यह केवल शारीरिक शक्ति का प्रश्न नही है, यह सवाल मानसिक क्षमता से भी जुड़ा है. तो ऐसे मे फिटनेस मानसिक और शारीरिक दोनो रूप से फिट होना है. अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ है, तो आपका मन भी शांत और स्वस्थ रहेगा. तो जानते है कैसे आप स्वयं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते है.
व्यायाम करे
- व्यायाम करने से आपकी फिटनेस मे लाभ होता है. इससे व्यक्ति की शारीरिक क्षमता मे तो लाभ होता ही है साथ ही वह मानसिक रूप से भी अधिक शांत और मजबूत रहता है. व्यायाम करने से व्यक्ति खुद को अधिक उर्जावान महसूस करता है. व्यायाम जिम जाकर भी किया जा सकता है और घर पर भी किया जा सकता है. इसके साथ आप दौड़ और जॉगिंग के ज़रिए भी अपनी मांसपेशियों को मजबूत कर सकते है.
- हम एक आधुनिक दुनिया मे रहते है. जहा तकनीक के नए आविष्कारों ने हमारी जिंदगी बोहत आसान बना दी है. घर के कामकाज के लिए भी हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है. चाहे फर्श साफ करना हो या कपड़े धोने हो, हम हर काम मशीनो के ज़रिए ही करना पसंद करते है. इसी कारण हमारी शारीरिक गतिविधिया भी कम हो गई है. थोड़े हाथ-पैर हिलाइए और छोटे मोटे काम खुद अपने हाथ से ही करना चाहिए.
- ऑफीस मे आपका काम कुर्सी पर बैठने का हो, लेकिन थोड़ा वक़्त निकाल के टहल लेना चाहिए. चाय-पानी के लिए अपनी कुर्सी से उठकर जाना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. अगर संभव हो तो बस स्टॉप से या अपने ऑफीस से पैदल चलकर जाना चाहिए. हो सके तो सीढ़िया चढ़कर ऑफीस जाइए. इससे आपको बोहत लाभ होगा.
- अगर दोस्तों के साथ कुछ देर आउटडोर गेम खेलने का मौका मिल जाए तो यह बोहत ही अच्छी बात है. क्योकि खेलना शरीर के लिए बोहत फ़ायदेमंद होता है. सुबह सुबह पूरा परिवार साइक्लिंग, स्वीमिंग, जॉगिंग या इस तरह की किसी एक्सरसाइज मे शामिल हो जाए तो बोहत अच्छा होगा.