सफेद दाग कोई असाध्य रोग नही है. इसलिए इस रोग के होने पर किसी भी प्रकार की हीनभावना से ग्रस्त या निराश नही होना चाहिए बल्कि दाग होने पर बड़ी आसानी से कम समय मे इसका उपचार किया जा सकता है और उसको बढ़ने से रोका जा सकता है. [caption id="attachment_781" align="alignnone" width="731"]Young attractive woman showing by index finger the wrinkles on her forehead इस रोग के कारण शरीर के किसी भी भाग मे त्वचा पर छोटा सा दाग पीले रंग से शुरू होकर सफेद रंग का दाग बन जाता है. यह दाग फैलते हुए बड़े बड़े चकतो के रूप मे भी हो सकता है.[/caption] सफेद दाग का होने के कारण