चेहरे का रंग गोरा करने के घरेलू नुस्खे
आज के समय में हर कोई सुंदर और गोरा दिखना चाहता है. इस के लिए तरह तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तमाल करते है. यहाँ पर कुछ प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में उल्लेख किया गया है जिनके प्रयोग करने से चेहरे को गोरा बनाया जा सकता है. उपचार
- नींबू : सुबह उठने के बाद चेहरे पर कच्चे दूध को मल ले और थोड़ा सूख जाने के बाद खाने वाले नमक को चेहरे पर लगाकर रगड़ ले. इससे चेहरे पर जमी मैल और फालतू त्वचा बाहर निकल जायेगी. इसके बाद नींबू और शहद को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाये और सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो ले. ऐसा करने से चेहरे का रंग निखर जाता है. काले पैरो और हातो पर नींबू का रस मलाई में मिलाकर रोजाना लगाने से सांवली त्वचा गोरी होने लगती है.
- टमाटर : 1 कच्चे टमाटर का रस निकालकर उसमें 1 बड़ा चम्मच छाछ मिला ले इसे रोजाना चेहरे और हाथ-पैरों की त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें ऐसा लगातार करने से सांवलापन कम हो जाता है.आलू : आखो के निचे के काले घेरों को हटाने के लिए आलू की 2 फांको को काटकर उन्हें दोनों आखों के नीचे रखकर आँख बंद कर ले और 15 मिनट के लिए सो जाये. आलू को पीसकर त्वचा पर मलने से रंग गोरा होता है.
- हल्दी : बेसन, हल्दी, नींबू , दही, गुलाबजल को मिलाकर लेप बना ले और 1 हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाये. ये करने से चेहरे पर निखार आता है.
- मुल्तानी मिट्टी : 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू के रस को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाये और आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से धो ले फिर एक बर्फ का टुकड़ा लेकर रगड़ ले. ऐसा करने से चेहरा साफ़ हो जाता है.
- केसर : दूध में थोडासा केसर मिलाकर पीने से काले रंग वाले लोंगो का रंग गोरा होता है.
- सावधानी : इन सबके अलावा हमे अपनी त्वचा को सूरज की रोशनी से भी बचना चाहिए क्योंकि सूरज की रोशनी से त्वचा जल्दी काली पड़ जाती है. भोजन में ज्यादातर हरी सब्जियां, टमाटर, गाजर, पालक, धनिया, आदि खाने चाहिए.