चौकियें मत, वैसे तो इंसान को स्वर्ग पाने के लिए मरना पड़ता है, पर जुरूरी नहीं के मरने के बाद स्वर्ग मिल ही जाए | इसमें बहुत से तथ्य है, जैसे की मरने से पहले अपने जीवन में अच्छे काम किये हो तभी लोगो को स्वर्ग के दर्शन हो पाते है | पर हम आपको बता रहे है कि आप मरने से पहले स्वर्ग के दरवाजे पर जा सकते है और उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तो इसके लिए आपको 5 हजार फ़ीट ऊँचे पहाड़ पे, 999 सीढ़ियां चढ़के जाना होगा | तियानमेन माउंटेन तियानमेन माउंटेन जी हाँ, हम बात कर रहे है चीन के तियानमेन माउंटेन की, जोकि 5 हजार फ़ीट ऊँचा है | तियानमेन माउंटेन दुनिया का सबसे ऊँचा पहाड़ है और उसमे एक ग़ुफा है जिसको टूरिस्ट प्लेस के नाम से भी जाना जाता है | इस गुफा को लोग स्वर्ग का दरवाजा भी बोलते है | लोगो का कहना है कि 253 ईस्वी में पहाड़ का कुछ भाग टूट गया था, जिससे ये गुफा बन गयी थी । इस गुफा की लंबाई 196 फीट, ऊंचाई 431 फीट तथा चौड़ाई 187 फीट है | kebal way क्यों कहते है स्वर्ग का दरवाजा तियानमेन माउंटेन चारों तरफ से बादलों घिरा हुआ है | इसकी वजह से ही लोग इसको स्वर्ग का दरवाजा बोलने लगे | यहाँ पे आपको पहुँचने के लिए सड़क के अलावा केबल वे का उपयोग करना होगा | केबल वे और सड़कों से उतरने के बाद आपको 999 सीढ़ियां चढ़कर गुफा तक पहुँचना होगा । अगर यहाँ के लोगो की माने तो तियानमेन माउंटेन पर काफी खजाने छुपे हुए हैं। इस खजाने को ढूंढने की बहुत कोशिशें की पर वे असफल रहे |