आख़िरकार मिल ही गया स्वर्ग का दरवाजा, ऊंचे पहाड़ पार करने पर मिलेगा स्वर्ग
चौकियें मत, वैसे तो इंसान को स्वर्ग पाने के लिए मरना पड़ता है, पर जुरूरी नहीं के मरने के बाद स्वर्ग मिल ही जाए | इसमें बहुत से तथ्य है, जैसे की मरने से पहले अपने जीवन में अच्छे काम किये हो तभी लोगो को स्वर्ग के दर्शन हो पाते है | पर हम आपको बता रहे है कि आप मरने से पहले स्वर्ग के दरवाजे पर जा सकते है और उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तो इसके लिए आपको 5 हजार फ़ीट ऊँचे पहाड़ पे, 999 सीढ़ियां चढ़के जाना होगा | तियानमेन माउंटेन जी हाँ, हम बात कर रहे है चीन के तियानमेन माउंटेन की, जोकि 5 हजार फ़ीट ऊँचा है | तियानमेन माउंटेन दुनिया का सबसे ऊँचा पहाड़ है और उसमे एक ग़ुफा है जिसको टूरिस्ट प्लेस के नाम से भी जाना जाता है | इस गुफा को लोग स्वर्ग का दरवाजा भी बोलते है | लोगो का कहना है कि 253 ईस्वी में पहाड़ का कुछ भाग टूट गया था, जिससे ये गुफा बन गयी थी । इस गुफा की लंबाई 196 फीट, ऊंचाई 431 फीट तथा चौड़ाई 187 फीट है | क्यों कहते है स्वर्ग का दरवाजा तियानमेन माउंटेन चारों तरफ से बादलों घिरा हुआ है | इसकी वजह से ही लोग इसको स्वर्ग का दरवाजा बोलने लगे | यहाँ पे आपको पहुँचने के लिए सड़क के अलावा केबल वे का उपयोग करना होगा | केबल वे और सड़कों से उतरने के बाद आपको 999 सीढ़ियां चढ़कर गुफा तक पहुँचना होगा । अगर यहाँ के लोगो की माने तो तियानमेन माउंटेन पर काफी खजाने छुपे हुए हैं। इस खजाने को ढूंढने की बहुत कोशिशें की पर वे असफल रहे |