आजकल हेयर कलर कराना तो बहुत आम बात है। लोग इसको करवा के बहुत ही खुश होते है लेकिन कई बार ये कलर खराब हो जाते है और आपको पंसद नहीं आता है। फिर आप ये सोचने लगते है कि कैसे हेयरकलर को जल्द से जल्द निकाला जाये । जो कलर अपने लगाया है वो अगर तीन दिन से ज्यादा का हो गया है तो उसको निकालना संभव नहीं है पर अगर तीन दिन से कम हो तो बेकिंग पाउडर की सहायता से इसको साफ़ किया जा सकता है। remove hair color using baking soda