कैसे करें बेकिंग सोडा का प्रयोग, बालों से कलर उतारने के लिए
आजकल हेयर कलर कराना तो बहुत आम बात है। लोग इसको करवा के बहुत ही खुश होते है लेकिन कई बार ये कलर खराब हो जाते है और आपको पंसद नहीं आता है। फिर आप ये सोचने लगते है कि कैसे हेयरकलर को जल्द से जल्द निकाला जाये । जो कलर अपने लगाया है वो अगर तीन दिन से ज्यादा का हो गया है तो उसको निकालना संभव नहीं है पर अगर तीन दिन से कम हो तो बेकिंग पाउडर की सहायता से इसको साफ़ किया जा सकता है।
- हेयर कलर निकालने के लिए सबसे पहले बालों को किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू से साफ कर लें, फिर शैंपू और बेकिंग सोडा को समान मात्रा में लेकर मिला लीजिए। बस अब क्या, इस पेस्ट को अपने बालों में लगा के थोड़ी देर छोड़ दीजिये और बाद में हल्के गुनगुने पानी से धूल लीजिये |
- बहुत से लोग परेशान होकर कलर को हटाने ब्लीचिंग का प्रयोग करते है । ब्लीचिंग की जगह बालों को बेकिंग सोडा से धोने पर कलर एक ही बार में निकल जाता है