मुंबई -: शाहरुख खान अपने बड़े बेटे आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी लंदन में अटेंड करने के बाद मुंबई लौट आए हैं। रात बुधवार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ ओलिव बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर पाया गया । एक तरफ जहां शाहरुख ग्रे कलर की टीशर्ट में पाए गए वही सुहाना ब्लू कलर की टॉप और वाइट कलर की स्कर्ट में थी | वैसे आपको बता दे कि शाहरुख इन दिनों एसआरके फिल्म 'रईस' और गौरी शिंदे की अनाम फिल्म में बिजी हैं।