जब बॉलीवुड अभिनेत्री के हॉट बिकिनी पोस्टर मुंबई रोड पे लगे, देख कर मिलाने पहुंची सास
आज कल सैफ अली खान अपने नए लुक की वजह से काफी सुर्खियों में हैं जोकि उन्होंने अपनी नई आने वाली फिल्म "कलकंडी" के लिए लिया हैं जिसमें वो काफी बियर्ड लुक में नज़र आ रहे हैं।
अगर सुर्खियों की बात करें तो सैफ अली खान की माँ शर्मिला टैगोर पीछे नही हैं अपने हॉट बिकनी लुक से इन्होने भी खूब सनसनी फैलाई थी। ये पहली अभिनेत्री हैं जिसने फिल्मफेयर कवर के लिए १९६७ में बिकनी पहनी। "एन इवनिंग इन पेरिस" फिल्म के लिए पहनी गयी बिकनी और स्विमसूट के पोस्टर उस समय हर जगह छाए हुए थे। यह उन दिनों की बात हैं जब शर्मीला और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का अफेयर चर्चा में था।
वैसे तो यह कश्मीर की कली 60 और 70 के दशक में अपने फैंस के बीच में अपने शांत भरे स्वभाव के लिए हमेशा से जानी जाती रही हैं और अपनी फिल्मों में भी बहुत ही सरल अंदाज में दिखाई देती थी। तभी एक दिन शर्मिला को पता चला की पटौदी साहब की माँ ने उनसे मिलाने की इच्छा जताई हैं। यह सुन कर शर्मिला इतना परेशांन हो गयी की उन्हें समझ ही नहीं आया की वो क्या करे क्युकी उस समय उनका बिकिनी के बड़े बड़े पोस्टर्स मुंबई की सडकों पे जगह जगह लगे हुए थे।
शर्मिला को पटौदी साहब की माँ से मिलाने से ज्यादा इस बात की चिंता थी की कही वो ये बिकनी वाली पोस्टर न देख ले और इसका अशर उनकी शादी पे न पड़े। इसकी वजह से इन्होने अपने ड्राइवर को भेज कर प्रड्यूसर से बात करके एक ही रात में अपने सारे बिकनी की पोस्टर पुरे मुंबई सहर से हटवा दिए। हालाँकि नवाव साहब को इससे कोई परेशानी नहीं थी क्युकी उनको ये पता था की ये उनके प्रोफेशन की जरुरत हैं।