सेट पर भड़के कपिल ने पुलिस बुलाने की दी धमकी
देखा जाए तो कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कॉमेडियन जो की अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिये अपनी एक अलग ही पहचान लोगों के दिलो पर बने चुके है. वैसे भी हमें कपिल के बारे में यह भी सुनने में आया है की इस शो की सफलता के बाद ये दर्शकों के लिए कुछ और भी लेकर आ रहे है. जी हां, खबर के अनुसार ये दो नए कॉमेडी शो लेकर आ रहे है. इसी की जानकारी शेयर करते हुए कहा की नए साल की पहली खबर यह है की के9 नए साल में दो और कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने जा रहा है. उम्मीद है की दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे. खुश रहिए. अब पता चला है की अभी हाल ही हमें उनके शो पर 'ओके जानू' की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी फिल्म के प्रमोशन के चलते नजर आ चुके है ऐसे में जब यह दोनों अतिथि वहां पर आए तो हसी मजाक के क्षण भी हमें खूब देखने को मिले. ऐसे में जब एक दर्शक ने कपिल को कहा की मै श्रद्धा के साथ में फिल्म 'आशिकी' का एक शॉट करना चाहता हु जिसके बाद कपिल ने उस दर्शक को अपने मजाकिया गुस्से से उसके अच्छे से मजे ले लिए और दर्शक की तरफ गुस्से से देखते हुए कपिल ने कहा की आपको शर्म नहीं आती है. आप पढ़े लिखे नहीं हो क्या फिर कपिल ने पुलिस को बुलाने की भी धमकी दी. जिससे वह कुछ देर के लिए माहौल बहुत सीरियस हो गया. लेकिन आपको बता दे की यह सब एक मजाक था जो की कपिल ने उस दर्शक के साथ किया था. जिससे उसकी भी हवा टाइट हो गई थी. फिर बाद में कपिल ने उस शख्स को ऑडियंस में से बुलाकर उसे वह सिन करने के लिए भी बुलाया उस दौरान भी हमें उनकी मजाकिया केमेस्टी देखने को मिली.