आमतौर पर जब घर पर कोई मेहमान आते है तो आप फ़टाफ़ट मार्केट जाकर खाने की चीजे उठा लाते है. कभी मिठाई तो कभी नमकीन, इनसे मेहमानों को खुश करते है. लेकिन आप घर पर आए मेहमानों को घर बनी लजीज मिठाई खिलाएंगे तो आपके मिठाई की तारीफ़ हर जगह होगी. तो क्यों न घर पर ही कुछ स्वादिष्ट मिठाई बनाई जाए. ऐसी मिठाई जिसके लिए ज्यादा कुछ इंतजाम भी न करना पड़े और फ़टाफ़ट बन भी जाए. आटे का लड्डू एक ऐसी मिठाई जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते है. wheat-flour-laddu आवश्यक सामग्री