हृदय रोगों से पीड़ित महिलाओं मे प्रतिशत मे बढ़ोतरी देखने को मिली है. वजन अधिक होना, अच्छे कोलेस्ट्रॉल की पर्याप्त मात्रा न होना साथ ही धूम्रपान, डायबिटीज़ और उच्च रक्तचाप की वजह से महिलाओं मे सिवीडी का जोखिम समय से पहले बढ़ जाता है. उच्च संतृप्त वसा, शुगर और नमक लेना, सब्जियों और अनाज का कम उपभोग तनाव के स्तर को बढ़ाता है. heart-attack ख़तरे को कम करने के महत्वपूर्ण उपाय