दुनियाभर के धुरंधर कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए कई विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार की शाम को वनडे और टी ट्वेन्टी से कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला लिया. अभी वह क्रिकेट खेलते रहेंगे, लेकिन कप्तान के रूप मे अब टीम को लिड करते हुए नही दिखेंगे. आइए आपको बताते है की कप्तान के रूप मे ऐसे कौन से रिकॉर्ड बनाए है, जिन्हे शायद तोड़ पाना बोहत मुश्किल हो सकता है. ms-dhoni