कप्तान धोनी के ऐसे 5 धांसु रिकॉर्ड, शायद ही तोड़ पाएगा कोई
दुनियाभर के धुरंधर कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए कई विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार की शाम को वनडे और टी ट्वेन्टी से कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला लिया. अभी वह क्रिकेट खेलते रहेंगे, लेकिन कप्तान के रूप मे अब टीम को लिड करते हुए नही दिखेंगे. आइए आपको बताते है की कप्तान के रूप मे ऐसे कौन से रिकॉर्ड बनाए है, जिन्हे शायद तोड़ पाना बोहत मुश्किल हो सकता है.
- सबसे ज़्यादा वनडे जीतने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम है जिसे क्रिकेट इतिहास मे हमेशा जाना जाता रहेगा. इसके कई ऐसे कारण है जिसे जानकार आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे. उन्होने एकदिवसीय क्रिकेट मैच मे कप्तान के रूप मे कुल 199 मैच खेले है. जिसमे 110 मैच टीम इंडिया को जिताया, जबकि 74 मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है. वह अभी तक के ऐसे दूसरे कप्तान रहे, जिन्होने वनडे मे सबसे ज़्यादा मैच जिताया है.
- बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी: धोनी वनडे मे कप्तानी करते हुए तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होने सबसे ज़्यादा मैच खेले है. इसमे सबसे पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलीया के रिकी पॉंटिंग है. जिन्होने 230 मैच खेले है. वही दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के स्टीफेन फ्लेमिंग ने 218 मैच खेले है. जबकि तीसरे स्थान पर धोनी ने 199 मैच खेले है.
- मैच जीतने मे भारत के एकलौते कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी ऐसे एकलौते कप्तान है, जिन्होने एकदिवसीय मैचों मे कप्तानी के रूप मे न सिर्फ़ सबसे ज़्यादा मैच खेले है बल्कि सबसे ज़्यादा मैच जिताए है. उन्होने 57 औसत से मैच भारतीय टीम को जिताए है. कप्तान के रूप मे कुल 199 मैचों मे 110 मैच जिताए है. दूसरे स्थान पर मोहम्मद अजरुद्दीन है, जिन्होने 174 मैचों मे 90 मैच जिताया है. तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान कुल 146 मैच खेले, जिसमे 76 मैच जीते है.
- टी-ट्वेन्टी मे अनोखा रिकॉर्ड: धोनी ने टी-20 मे कप्तानी के रूप मे कुल 72 मैच खेले है. जिसमे उन्होने टीम इंडिया को कुल 41 मैच जिताए, जबकि 28 मैच हारे है. टी-20 इतिहास मे अभी तक बतौर कप्तान धोनी ने सबसे ज़्यादा मैच जिताए है. धोनी का यह रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे अभी तक सिर्फ़ उन्ही के नाम रहा है.
- चैम्पियन ट्रॉफ़ी जीतने वाले एकलौते कप्तान: धोनी ने बतौर कप्तान 3 बार चैंम्पियन ट्रॉफ़ी भारत को जीता के दी है. अकेले दम पर मैच के आख़िरी मोड़ तक खड़े रह कर धोनी ने कई मैच ज़ियाए है. अभी तक दुनिया मे ऐसा कोई भी क्रिकेटर यह कारनामा नही कर पाया है.