बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को देखकर यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल नही की वो जिम फेनॅटिक है और जिम को अच्छा ख़ासा समय देते है. पर अर्जुन के फैन्स को यह जानकर झटका लगेगा की बीएमसी यानी की बृहन्मुंबई नगर निगम ने अर्जुन कपूर के जिम को गिरा दिया है. arjun-kapoor अर्जुन कपूर मुंबई के जुहू इलाक़े मे स्थित रहेजा आर्किड मे रहते है. पिछले हफ्ते ही बीएमसी को ये जानकारी मिली की अर्जुन ने अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर अवैध निर्माण कर एक कमरा बनाया है. यानी की इसके लिए उन्होने  ऑथोरिटी  से अनुमति नही ली है. बीएमसी को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, अधिकारियों ने अर्जुन कपूर को नोटिस भेज दिया.  नोटिस के अनुसार अगर अर्जुन कपूर अगले एक हफ्ते मे इस कमरे को नही तोड़ते है तो बीएमसी खुद उनके घर जाकर कारवाई करेगी. कई नोटिस भेजे जाने के बावजूद, जब अर्जुन सचेत नही हुए तो बीएमसी वालों ने उनका जिम ही गिरा दिया. खबरों की माने तो यह अर्जुन के इस ग़ैरक़ानूनी ढंग से बनाए गए जिम की शिकायत किसी एक्टिविस्ट ने की थी, जो उस बिल्डिंग मे नही रहता. हालाकी अर्जुन कपूर इस पर कहने से बचे रहे है, पर बीएमसी के असिस्टेंट म्यूनिसीपल कमिशनर ऑफ के पराग मसुरकर ने बताया की ग़ैरक़ानूनी तरीके से बनाए गए टेरेस जिम को हमने गिरा दिया है. अर्जुन कपूर से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अवैध निर्माण के चलते फसे थे.