इस साल आपकी हंसी दोगुनी नही बल्कि तीगुनी होने वाली है. इसकी वजह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कपिल शर्मा है, जो दो नए शो के साथ आने वाले है.  कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा जिन्हे की कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से पहचान मिली उन्होने यह खुशख़बरी नए साल के मौके पर शेयर की. kapil-sharma इस समय कपिल शर्मा सोनी टीवी पर आने वाले शो द कपिल शर्मा शो को होस्ट कर रहे है. कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा- साल की पहली खबर. के9 दो नए कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने जा रहा है. उम्मीद है की आपको पसंद आएगा. कपिल के लिए साल 2016 काफ़ी उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक्टर का नाम कई कंटरोवर्सी मे आया. उनके सेट पर आग लग गई उसके बाद एक प्रमुख चैनल के प्रोड्यूसर के साथ उनकी लड़ाई हो गई. हालाकी कहते है ना की अंत भला तो सब भला. कपिल की ग्रोथ भी आश्चर्यजनक रूप से बढ़ी. इंडस्ट्री रिपोर्ट के अनुसार कपिल ने सोनी के साथ 110 करोड़ रुपये मे अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यु करवाया है. कपिल शर्मा शो केवल चैनल के लिए टीआरपी लाने वाले शो नही है बल्कि भारतीय टेलीविज़न के लिए भी है. कॉमेडियन को हर एपीसोड के लिए लगभग 60 से 80 लाख रुपये मिल जाते है. जिसकी वजह से वो टीवी मे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की सूची मे सबसे उपर है. ऐसी ख़बरे है की एक्टर-कॉमेडियन कॉफी विद करण के शो पर आने वाले है. करण जौहर के शो पर आना किसी के लिए भी बड़ी उपलब्धि से कम नही है. अब्बास-मस्तान की किस किसको प्यार करू के ज़रिए बॉलीवुड डेब्यु करने वाले एक्टर अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी कर रहे है. इसके लिए उन्हे वजन कम करना पड रहा है और दर्शक उनका बदला हुआ लुक देखेंगे. अभी तक प्रोजेक्ट के बारे मे कुछ बताया नही गया है.