रोज-रोज एक ही तरह का लंच खाकर आप बोर हो चुके है. अगर आप लंच कुछ स्पेशल बनाना चाहते हो तो आज हम आपको बेबी कॉर्न पुलाव बनाने की रेसीपी बताने वाले है. जिसे डाइनिंग टेबल पर देखते ही सबके मूह मे पानी आ जाएगा. जी हा और इसे बच्चे भी बोहत पसंद करेंगे. बेबी कॉर्न पुलाव को आप घर पर ही आराम से बना सकते है. baby-corn-pulao सामग्री