बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द धनुष के साथ तमिल फिल्म मे नज़र आने वाली है. लगभग 2 दशक बाद तमिल फिल्मों की तरफ लौट रही है. खबर है की काजोल धनुष की फिल्म से वापसी करेंगी. धनुष की इस फिल्म मे काजोल खलनायिका का रोल निभा रही है. kajol in vip 2 फिल्म 'वैल्ला इल्ला पट्टाथारी' जो की धनीश की हिट फिल्मों मे से एक है, रीमेक मे काजोल एक महत्वपूर्ण रोल मे नज़र आएंगी. लेकिन उनके किरदार को गुप्त रखा गया था, जिसका अब खुलासा हुआ है. दरअसल, अभिनेत्री इस फिल्म मे ठीक वैसा ही रोल निभाएँगी जैसा 19 साल पहले फिल्म 'गुप्त' मे किया था. मितलब विलेन का. खबर है की रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की फिल्म 'विआइपि-2' मे काजोल का रोल निगेटिव होगा. इस फिल्म मे धनुष हीरो है. बोहत समय से काजोल के रोल को छिपा कर रखा गया था लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है. फिल्म 'विआइपि-2' हीरो-विलेन वाली क्लासिक मसाला फिल्म ही होगी. बस फ़र्क ये होगा की फिल्म मे खलनायक नही खलनायिका होगी. ये फिल्म तमिल और तेलगु मे बन रही है. हाल मे काजोल की धनुष और सौंदर्या के साथ फोटो भी शेयर हुई है. साल 1997 मे उन्होने तमिल की 'मिन्सारा कनवु' मे काम किया था जिसे बाद मे हिन्दी मे डब किया गया और उसका नाम 'सपने' था. उसी साल काजोल की फिल्म गुप्त भी आई थी जिसमे विलेन का रोल कर लोगों को चौका दिया था.