इन दिनों बॉलीवुड मे ज़्यादातर फ़िल्मे रियल लाइफ के उपर बन रही है. आमिर ख़ान की फिल्म दंगल एक रेसलर के उपर है तो, इस साल के शुरुआत मे रणदीप की सरबजीत और लाल रंग. वही अब खबर है की एक और रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म आने वाली है. जो दारा सिंह के उपर होगी. akshay-kumar अक्षय कुमार के अच्छे दोस्त और दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह का कहना है की उनके पापा पर बनने वाली फिल्म को लेकर अक्षय कुमार कुछ दुविधा मे है. विंदु ने बताया की दारा सिंह की बायोपिक के बारे मे अक्षय से उनकी बात हुई है, लेकिन उन्होने अभी तक स्क्रिप्ट नही सुनी है. दारा सिंह, अक्षय के साथ फिल्म कम्बख़त इश्क, मुझसे शादी करोगी, हाउसफूल, जोकर जैसी फिल्मों मे काम कर चुके है. विंदु का कहना है की अक्षय कुमार की लगन को देखते हुए वह दारा सिंह के रोल के बेस्ट है, लेकिन अक्षय कुछ कंफ्यूज है. दरअसल उनको लगता है की इस फिल्म लिए उन्हे वजन बढ़ाना होगा. वही विंदु का कहना है की अक्षय की फ़िजिक एकदम सही है और जितनी बॉडी उन्होने 'ब्रदर्स' मे बनाई थी, बस उससे कुछ ही ज़्यादा खुद को मेंटेन करना होगा.  वही दारा सिंह पर बनाने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट महरुख असद मिर्ज़ा ने लिखी है जो इससे पहले अमिताभ बच्चन की 'कसमे वादे' की स्क्रिप्ट तैयार कर चुके है. उन्होने बताया की दारा सिंह की बायोपिक के लिए जॉन अब्राहम, सोनू सूद जैसे स्टार्स को लेने की बात भी उठी थी, लेकिन विंदु इसकी कमान अपने हाथ मे रखना चाहते है. इस बारे मे विंदु का कहना है की दारा सिंह पर कई लोग फिल्म बनाना चाहते है, लेकिन इस कहानी पर उनका पहला हक है. कोई भी बिना पूछे उस पर फिल्म नही बना सकता है. अगर सब ठीक रहा तो अगले साल से विंदु इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.