गुनगुनी धूप, सुनहरी रेत पर लेटे हुए आप, उपर आसमान मे उड़ते हुए बादल, पास ही साफ नीले पानी मे उठती दूध जैसी सफेद लहरों का मज़ा उठाना चाहते है तो इसका लुफ्त आप सागर के किनारे पर ही उठा सकते है. अगर आप भी ऐसे लुफ्त के लिए बेकरार है तो दुनिया के कुछ ऐसे ही खूबसूरत समुद्र तट है, जिनकी सैर से आप कुदरत के नये अजूबे से रूबरू होंगे. best-beaches थाईलैंड का फुकेट                          फुकेट यह थाईलैंड का सबसे बड़ा द्वीप है, जो अंदमान सागर मे है. आकार की दृष्टि से तो यह सिंगापुर जितना बड़ा है. छोटी-बड़ी खाड़िया, सफेद तट, साफ नीले रंग वाले अंदमान सागर का गुनगुना पानी, मूँगे की चट्टाने, लज़ीज़ सी फूड, शानदार ट्रॉपीकल लैंडस्केप आदि यहा की ख़ासियत है. भारत से यह ज़्यादा दूर भी नही है. यहा स्वीमिंग, सन बाथ, स्कूबा डाईविंग, फिशिंग आदि का भरपूर लुफ्त उठाया जा सकता है. फ्रांस का ट्रोपेज सेंट ट्रोपेज यह फ्रांस के मेडिटेरेनीयन कोस्ट पर है. साफ नीले पानी, उस पर तैरते याच और खूबसूरत तटों पर खूबसूरत लोग, कुछ ऐसा है सेंट ट्रोपेज. ऐसा नही है की यहा सिर्फ़ दिन मे रौनक रहती है, बल्कि रात को भी यह गुलजार रहता है, रात को आप यहा कई सेलेब्रिटीज को देख सकते है. ख़ासकर मई, जून और जुलाई मे तो यहा की नाइट लाइफ देखने लायक होती है. मलेशिया का पेनांग यह मलेशिया मे है. इसे पर्ल ऑफ द ओरिएंट भी कहा जाता है. यह बीच हर तरह के वॉटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त है. यहा की संस्कृति देखकर ऐसा लगता है, जैसे यह चीन का ही कोई तट है. मिलो फैले यहा के तट पर आप पैरासैलिंग, स्वीमिंग और सैलिंग कर सकते है. अगर मलेशिया की झलक पानी हो तो तेलोक बाहांग ज़रूर जाए. यहा से आप मुका के खूबसूरत तटों पर जाने के लिए किराए पर नाव ले सकते है. स्पेन का ईबीज्जा ईबीज्जा स्पेन मे है. यहा आपको 80 बीच का विकल्प मिलेगा. यहा की दूसरी बड़ी ख़ासियत है मौसम. अगर किसी दिन बहुत तेज हवाए चल रही हो तो बीच की रेत मे आराम फरमाए और अपने उपर उड़ते बादलों का आनंद ले. अगर दिन सामान्य हो, तो सर्फिंग या कोई भी वॉटर स्पोर्ट चुन सकते है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस तट पर है. अपनी लोकेशन और अन्य विशेषताओं के चलते ईबीज्जा पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.  यहा आए,  तो सी फूड,  नट्स,  मिल्क शेक्स और स्पैनिश बीयर और वाइन का स्वाद ज़रूर ले.