सलमान ना होते तो 'दंगल' भी ना होता
अभिनेता आमिर ख़ान की फिल्म 'दंगल' का दर्शको के द्वारा अच्छा रिस्पॉंन्स मिल रहा है, आमिर ने अपने इस फिल्म मे अपनी ओर से जी तोड़ मेहनत की है और फिल्म मे बेटी के मुद्दे पर भी अच्छा ख़ासा ज़ोर दिया गया है. फिल्म मे महावीर फोगट और उनकी दोनों ही बेटियां गीता और बबिता के किरदार मे हमे आमिर और फ़ातिमा तथा सान्या नज़र आ रहे है. जिन्होने फिल्म मे एडी चोटी का ज़ोर लगाकर फिल्म मे अपना दमदार रोल निभाया है. इस फिल्म मे कही न कही सलमान ख़ान का भी ज़िक्र है. फिल्म के बारे मे यह बात कम ही लोग जानते है की अगर फिल्म मे यदि ट्यूबलाइट के अभिनेता सलमान ख़ान उनकी मदद नही करते तो शायद यह फिल्म नही बन पाती या फिर किसी और नाम से रिलीज़ होती. आइए जानते है इसके पीछे की कहानी. दरअसल कुछ महीने पहले आमिर ख़ान ने मीडिया को बताया था की पुनीत इस्सर ने ही उन्हे 'दंगल' वाला टाइटल दिया था. बता दे की प्रोडक्शन हाउस फिल्मों के टाइटल एडवांस मे रजिस्टर्ड करा लेते है. ताकि लास्ट मोमेंट मे दिक्कत न आए. जब आमिर ने महावीर फोगाट की बायोपिक को 'दंगल' नाम देने का फ़ैसला लिया तो पाया की यह तो पुनीत पहले ही रजिस्टर्ड करा चुके है. पुनीत सलमान के बहुत अच्छे दोस्त है. ऐसे मे आमिर ने सलमान को अप्रोच किया और पुनीत से 'दंगल' टाइटल दिलाने की मांग की.