सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा, कमाई के मामले मे सबसे आगे सलमान ख़ान
सिनेमाजगत के सितारे जिस तरह से आज कल अपनी हर फिल्म के रकम की मांग कर रहे है, उससे तो इस बात का अंदाज़ा लगाना बोहत मुश्किल हो जाता है की इनकी कमाई कितनी होगी. लेकिन हाल ही मे फ़ोर्ब्स ने सबसे धनवान हस्तियों की लिस्ट जारी की है. बॉलीवुड के सूपरस्टार सलमान ख़ान ने फॉर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची मे 2016 के सबसे ज़्यादा कमाउ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख ख़ान को पीछे छोड़कर पहले नंबर की जगह ले ली है. सलमान की सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है. सूची मे अन्य बड़े नामों मे विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और एम एस धोनी शामिल है. हालाकी शोहरत के मामले मे सलमान ख़ान दूसरे नंबर पर रह गए और इस मामले मे क्रिकेटर विराट कोहली अव्वल रहे. फॉर्ब्स इंडिया द्वारा जारी पांचवी सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटीयों की सूची मे वरीयता का आंकलन 2 मानदंडों पर किया गया है. इनमे अक्टूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आंकलन किया गया. पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 मे आई उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' और 2016 मे 'सुल्तान' की बड़ी सफलता को वजह बताया. फॉर्ब्स इंडिया के अनुसार सलमान की अनुमानित कुल आय शीर्ष 100 सेलिब्रिटीयों की कुल दौलत का 9.84 प्रतिशत है. इस मामले मे दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख ख़ान ने 221.75 करोड़ रुपये की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले मे तीसरा स्थान हासिल किया है. सालाना 203.03 करोड़ रुपये की आय और शोहरत के मामले मे 11 वे पायदान पर रहने के साथ अक्षय कुमार सूची मे चौथे स्थान पर आ गये है. इसमे उनकी फिल्म 'एयरलीफ़्ट', 'रुस्तम' और 'हाउसफुल 3' की सफलता का योगदान है. महेंद्र सिंह की अनुमानित कमाई 122.48 करोड़ रुपये है और प्रसिद्धि के मामले मे उनका चौथा स्थान है. दिसंबर 2014 मे टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके धोनी इस साल अपने जीवन पर आई फिल्म की सफलता से अधिक मशहूर हुए.